जमानियां (गाजीपुर)। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसीजनों ने हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनाई।

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद कार्यालय स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा ‘जय जवान-जय किसान’ का उद्घोष किया गया। तथा देश के इन दोनों धरोहरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के अंत में महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो को आत्मसात करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि देश के इन दोनों धरोहरों से लोगों को सीख लेनी चाहिए। ताकि देश और देश के संविधान की रक्षा किया जा सके।
उक्त अवसर पर पुष्कर तिवारी, विजय नारायण तिवारी, संतोष गुप्ता, सैयद फैजान, खुर्शीद सिद्दीकी, चंद्रमा यादव, धर्मराज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, माखन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।