जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के रामलीला मंच पर शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें डॉ. राजेश शर्मा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंटक कांग्रेस तथा धर्मेंद्र कुमार जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस की उपस्थिति में पार्टी तथा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान कांग्रेस नेता डॉ.राजेश शर्मा ने किसान हित में बिजली कटौती न करने की माँग की तथा कावड़ यात्रा के दौरान फल विक्रेताओं को अपने नाम के साथ दुकान लगाने के आदेश को गलत बताया। कहा कि इससे जाति का बोध होगा और लोग फल खरीदने से कतराएंगे।

बैठक के बाद आदिवासी कांग्रेस उ.प्र के प्रदेश महासचिव कुन्दन खरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खरवार और गोंड समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
उक्त मौके पर शशिकांत, राहुल कुशवाहा, रविकांत मौर्य, प्रवीण खरवार, मंगल, दीपक सिंह उर्फ दीपू, जीशान जलाली, शम्भू सिंह कुशवाहा, युसुफ बशर, रामजी खरवार, इस्तियाक अहमद, मनोज कुमार, कामता सिंह, ह्रदय नारायण पाण्डेय, बन्टी यादव, विजय आदि उपस्थित रहे।