जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार चंद्रमौली पांडेय के पिता के निधन पर तहसील मुख्यालय स्थित मीडिया ऑफिस पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
तहसील मुख्यालय के सामने स्थित मीडिया ऑफिस पर बुद्धवार की सुबह 11 बजे स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन कर उक्त दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
गौरतलब है कि स्थानीय तहसील के पत्रकार चंद्रमौली पांडेय के पिता कृष्णानंद पांडेय का 85 वर्ष की आयु में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे हृदयाघात से निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। जिनका अंतिम संस्कार बुद्धवार की शाम बलुआ घाट पर किया गया।
उक्त मौके पर पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, आजाद शाह, सत्य प्रकाश सिंह उर्फ सिंटू, बीर बहादुर मौर्य, रतन श्रीवास्तव, मु. ईशा नियाजी, विकास शर्मा मौजूद रहे।