जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा के लोदिपुर निवासी शिकायतकर्ता नारायण दास चौरसिया द्वारा शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को 14 (1) के तहत कुर्क की गई जमीन पर कसाई मोहल्ला के अकील अजहर द्वारा निर्माण कार्य कराये जाने का शिकायत पत्र देकर एफआईआर करने की मांग की गयी थी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गठित 6 सदस्यीय राजस्व टीम ने रविवार को पुलिस बल के साथ पैमाईश किया तो प्रशासन द्वारा कुर्क की गई जमीन पर निर्माण कार्य होना पूर्ण रूप से गलत पाया गया। पैमाईश के दौरान मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता नारायणदास को भी अवगत कराया। पैमाईश के बाद आरोप गलत पाए जाने पर शिकायतकर्ता नारायणदास को मुंह की खानी पड़ी।
वहीं अकील अजहर ने बताया कि व्यक्तिगत रंजिश को लेकर मुझे फंसाने के लिए नारायणदास ने शिकायत पत्र देकर जिलाधिकारी सहित तहसील व पुलिस प्रशासन को गुमराह करने का काम किया है।
इस संबंध में तहसीलदार रामनारायन वर्मा ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा उक्त जमीन का पैमाइश किया गया। कुर्क हुई आराजी संख्या 47 की जमीन पर किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है, आरोप बेबुनियाद है। जबकि निर्माण कार्य अराजी संख्या 49 में डॉ. अबुल फरह द्वारा अपनी जमीन में कराया जा रहा है।