एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील परिसर में एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बुद्धवार की सुबह सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार संग तहसील व राजस्व कर्मियों ने परिसर में झाड़ू लगा कर साफ सफाई की और कूड़ो को एकत्रित कर नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा हटवाया गया।

एसडीएम ने कहा कि स्वछता सबके लिए जरूरी है। अपने घर व अगल बगल जब स्वच्छता रहेगी तो बीमारी भी नहीं होगी। इसलिए समय समय पर साफ सफाई कर दूसरे को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। लोकतंत्र के इस उत्सव में स्वछता के माध्यम से मतदाताओं को भी जागरूक किया जा सकता है।जब सब लोग जागरूक होंगे तो अपने घरों से निकलेंगे और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेंगे। जिस प्रकार से हम अपने तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता अपनाते हैं, उसी प्रकार से हमें अपने घरों व आस पास सफाई अभियान चलाते रहना चाहिए।

उक्त मौके राहुल कुमार, विजय, शैलेंद्र, अरुण कुमार सिंह सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *