जमानियां (गाजीपुर)। सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर में शनिवार को धूमधाम से क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व क्रिसमस डे मनाया जाता है। जिसके क्रम में कस्बा क्षेत्र के लोदीपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांता क्लॉज बन कर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने जिंगल बेल के म्यूजिक पर शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बच्चों ने क्रिसमस हट (झोपड़ी), क्रिसमस ट्री, स्नोमैन, सांता क्लॉस बनाकर अपने रचनात्मक हुनर का प्रदर्शन किया।
उक्त मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश मौर्य, प्राचार्य एल डी जेना सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं आदि मौजूद रहीं।