नौनिहालों ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता अभियान

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर के नौनिहाल विद्यार्थियों ने शनिवार की दोपहर एबीएसए सुरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालकर लोगों पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया।

पोलियो जागरूकता अभियान रैली को एबीएसए ने बीआरसी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो बिंद मोड़ होते हुए हेतिमपुर कटहरा तक गया। इस दौरान बच्चों ने ‘दो बूंद हर बार, जिंदगी रहे बरकरार’, ‘ बच्चों को बचाना है, तो पोलियो ड्रॉप पिलाना है’, ‘आओ मिलकर जतन करें, पोलियो को जड़ से खतम करें’ आदि प्रकार के नारे लगाकर लोगों को 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया।

एबीएसए सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। लोगों से अपील किया कि इस अभियान में कोई बच्चा पोलियो की दवा लेने से छूटने न पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *