जमानियां (गाजीपुर)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बुद्धवार की सुबह राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं व कस्बा क्षेत्र के निजी विद्यालयों छात्र छात्राओं ने नगर में तिरंगा यात्रा रैली निकाली।
तिरंगा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों ने बैंड के साथ अपने हांथो में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे देशभक्ति नारे लगाये। जिसे देखकर नगरवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत हो उठी। वहीं कुछ छात्र छात्राओं ने भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, फौजी आदि का वेशभूषा धारण कर तिरंगा यात्रा रैली को सुशोभित किया। यह रैली थाना गेट, ब्लाक तिराहा, हॉस्पिटल रोड से होकर पांडेय मोड़ होते हुए रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुआ।
उक्त मौके पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल, खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना, नायब तहसीलदार देवा कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।