जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में होने वाली अगलगी की घटनाओं पर तुरंत नियंत्रण और राहत बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सैदाबाद गांव में अग्निशमन केंद्र का नव निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअल तरीके से किया है।
वर्चुअल लोकार्पण के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी गाजीपुर, विशाल सिंह ‘चंचल’ ने कहा कि सैदाबाद में नव निर्मित अग्निशमन केंद्र जमानियां तहसील क्षेत्र के निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। प्रायः देखा जाता है कि अगलगी की घटनाओं में, खासकर गर्मी के दिनों में, खड़ी फसल में लगने वाले भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पर्याप्त टीम उपलब्ध नहीं होने से किसानों को भारी क्षति होती है। ऐसे में किसानों सहित आम लोगों का ध्यान रखते हुए योगी सरकार ने सैदाबाद में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कराकर इसे जनता के लिए समर्पित किया है। अब किसी भी प्रकार के अगलगी की घटनाओं पर रिस्पांस टाइम के साथ अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँच कर अग्नि नियंत्रण व राहत बचाव का कार्य करेगी।
उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।