जमानियां के चक्काबांध गंगा घाट के पूर्वी छोर पर नहीं होगा छठ पूजा, डीएम ने किया निर्देशित

जमानियां (गाजीपुर)। डाला छठ पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम आर्यका अखौरी व एसपी डॉ. ईरज राजा ने एसडीएम अभिषेक कुमार के साथ बुधवार की दोपहर 1 बजे क्षेत्र के चक्काबांध, कंकड़वा तथा बलुआ घाट का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।

डीएम ने चक्काबांध घाट के पूर्वी छोर पर नदी की गहराई ज्यादा होने व दलदल अधिक होने के कारण व्रती महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए वहां छठ पूजा करने के लिए प्रतिबंधित किया। वहीं घाटों पर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, गोताखोर व नदी में बैरिकेटिंग करने के लिए नगर पालिका इओ संतोष कुमार को निर्देशित किया।

इओ ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए नदी में 12 नाव व गोताखोर लगाए गए है। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके। एसपी डॉ. ईरज राजा ने घाटों पर अत्यधिक पुलिस बल तैनात करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। अ

धिकारी द्वय द्वारा शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने व त्योहारों को सुरक्षित व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इसके बाद डीएम ने पंप कैनाल का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण, बीडीओ बृजेश कुमार आस्थाना, अधिशासी अभियंता विद्युत गोपी चंद्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *