जमानियां (गाजीपुर)। न्यू डायमंड स्पोर्टिंग क्लब फुल्ली के तत्वावधान में फुल्ली गांव के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच छाता करारी ( बिहार) व फुल्ली के बीच खेला गया।
मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा फुल्ली के प्रबंधक सचिन शर्मा ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात मैच कमेटी के तरफ से परीखा यादव ने मुख्य अतिथि को साफा बाँधकर उनका स्वागत किया। वहीं डॉ. रविन्द्र यादव, चुन्नू अंसारी, नगीना गुप्ता, एकाब अन्सारी व डब्बू यादव ने माल्यार्पण किया।
दोनों टीमों के बीच हुए शानदार व रोमांचक मैच में छाता करारी की टीम ने फूली की टीम को बिना कोई मौका दिए हुए 3 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के पहले हाफ में छाता करारी टीम के खिलाड़ी लव कुमार ने 16 वें मिनट में पहला गोल करके अपनी बढ़त हासिल की। उसके बाद अरबाज ने 23 वें मिनट में दूसरा गोल करके फुल्ली की टीम पर अपना दबदबा जारी रखा।
वहीं दूसरे हाफ में रोमांचक खेल दिखाते हुए छाता करारी के खिलाड़ी कल्लू ने 46 वें मिनट में एक और गोल कर दिया। इस दौरान मैच के आखिरी मिनट तक फुल्ली की टीम एक भी गोल दागने सफल नहीं हुई। इस प्रकार से छाता करारी की टीम ने 3 – 0 से मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
मैच में रेफरी की भूमिका राजकुमार गुप्ता, संचालन मिसबाहुल होदा व कमेंट्री बाबर ने किया।