जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तियरी गांव में गुरुवार को रामलीला का चंदा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के मो. दिलशान अली को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
तियरी गांव निवासी मो. दिलशान अली का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवक रामलीला के लिए चंदा लेने आये थे। चंदा न देने पर महिलाओं को अपशब्द बोलने लगे। जिसका विरोध करने पर मुझे मारने पीटने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि इस दौरान दिलशान ने गाली गलौज किया और रात में भी विवाद किया था।
इस संबंध में थाना निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर विकास सिंह, प्रमोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह व चिराग सिंह के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।