जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी श्याम सुंदर ने शिवरात्रि के दिन महेवा में लगे मेला में युवकों द्वारा मारने पीटने के मामले में मंगलवार को तहरीर दी है। पुलिस ने महेवा गांव निवासी आयुष ,दीपक व प्रमोद सहित आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित श्याम सुंदर ने तहरीर में बताया कि बीते आठ मार्च महाशिवरात्रि मेला में बाबा महेश्वरनाथ मंदिर महेवा में दर्शन करने के लिए गया था। जहां गांव के ही कुछ युवक गोल बनाकर आये और हमें बुरी तरह से लाठी डंडे से पीटने लगे। जिससे हमारे सिर में गंभीर चोटे लगने से मैं लहूलुहान हो गया। इसलिए मैं उस दिन तहरीर देने कोतवाली नहीं जा सका। चोट में आराम मिलने पर तहरीर दे रहा हूँ।
वहीं दूसरी घटना में स्टेशन बाजार के मदनपुरा गांव निवासी भोला गुप्ता ने भी तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही विजय पाठक व उसका पुत्र शुशील पाठक मुझे कमरे में बंद कर मारे पिटे व जबरदस्ती सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिए।
इस संबंध में कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।