जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को विवाह के लिए विवश करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की मां ने एक युवक पर उसकी पुत्री से विवाह करने के लिए दबाव बनाने के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए तहरीर के माध्यम से युवती की मां ने बताया कि बीते 10 फरवरी की सुबह 10 बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री कुछ सामान लेने के लिए गांव में गयी और काफी देर बाद भी वापस घर नहीं आयी। तब उसकी खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अपाचे बाइक सवार दो युवक उसे बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गये हैं। खोजबीन के दौरान ही फिर मालूम हुआ कि पुत्री को बहला फुसलाकर उससे विवाह करने के लिए दूसरे गांव का रहने वाला एक युवक उसे अपने साथ ले गया है। परिजनों के साथ जब उसके घर पहुँची तो वह घर से गायब था।
इस संबंध में कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर जगदीशपुर निवासी बिट्टू यादव पुत्र रामविलास यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।