जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
तहरीर के माध्यम से पीड़ित पिता ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी पुत्री से मोबाइल पर बात किया करता था। जब इसकी जानकारी हुई तो इस बात की शिकायत युवक के मां से की गई। इसके बाद भी वह युवक मेरी पुत्री से फोन पर लगातर बात करता रहा। अचानक शनिवार की सुबह 5 बजे से ही मेरी पुत्री घर से गायब है, काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस युवक ने ही उसकी पुत्री को भगा ले गया है।
इस संबंध में कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।