जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा के कानूनगो मोहल्ला निवासी मोबाइल दुकानदार अफरोज खां की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को सैमसंग मोबाइल की खरीद में दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दिलदारनगर निवासी तौहीद खां के खिलाफ दर्ज किया है।
कानूनगो मोहल्ला निवासी अफरोज खां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कस्बा के पांडेय मोड़ पर उसकी मोबाइल की दुकान है। गाजीपुर के सैमसंग मोबाइल के डीलर से खरीदे गये मोबाइल का भुगतान कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य के अनुसार करता था। आरोप है कि गैलेक्सी इंटरप्राइजेज के मालीक तौहीद खान निवासी दिलदारनगर द्वारा वर्ष 2018 से 23 तक धोखाधड़ी से सैमसंग कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य का बिल बनाकर मुझे मोबाइल बेचा गया।
इसकी जानकारी होने पर विपक्षी द्वारा दिए गए बिल का कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य सूची से मिलान किया तो उसका फर्जीवाड़ा सामने निकल कर आया। जब विपक्षी से इसकी शिकायत कर अपने बही खाता से मेरे बही खाता का मिलान कर हिसाब करने की बात कही तो हिसाब करने से सीधा इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसके द्वारा अब तक मेरे साथ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।