जमानियां (गाजीपुर)। तहसील के लहुवार गांव निवासी अधिवक्ता कमलकांत राय ने बताया कि बीते शुक्रवार को मेरे घर पर नीता राय व समरेश राय आये थे। हम उनसे बातचीत कर रहे थे तभी समरेश राय के मोबाइल पर करुणानिधि राय निवासी बेटाबर कला के द्वारा अपने मोबाइल नंबर से फोन करके हमे धमकी तथा उठवा लेने की बात कही गयी।
बताया कि एक मामले में मैं करुणानिधि राय के विपक्ष का वकील हूँ। इसलिए वह हमसे खुन्नस खाये है। पूर्व में भी समरेश राय को फोन करके कस्बा स्थित मेरा मकान, ईट भट्ठा और लहुवार स्थित मकान आदि गिरवाने की भी धमकी दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी करुणानिधि राय के खिलाफ शनिवार की शाम मुकदमा दर्ज किया है।