जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव में ग्राम प्रधान रामानंद यादव द्वारा घर में घुस कर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को छानबीन में जुट गई है।
मंझरिया गांव निवासी पीड़ित रामानंद गुप्ता का आरोप है कि बीते 26 नवंबर को ग्राम प्रधान रामानंद यादव पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती मेरे घर में घुस गये और गाली गलौज देने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए चल गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है। इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।