जमानियां (गाजीपुर)। बीते 19 जनवरी की शाम स्टेशन बाजार के पोस्ट ऑफिस के पास एक तीरंदाज प्रशिक्षु को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता के तहरीर पर दो नामजद सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
बरुईन गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अंश कुमार सिंह गांव के ही युवराज सिंह के साथ 19 जनवरी रविवार की शाम द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र हेतिमपुर से अभ्यास करके वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान स्टेशन बाजार पोस्ट आफिस के पास साजिद व इरशाद सहित आठ दस अज्ञात लोग लाठी डंडा व बेल्ट से बिना किसी विवाद के मारने पीटने लगे। कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव भी किया। इस घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।