जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा क्षेत्र के हरपुर निवासी काली दयाल यादव ने बुद्धवार को चार माह बाद विपक्षियों के खिलाफ मारने पीटने की तहरीर दी है। पुलिस ने चंदौली जनपद के धीना थाना के धीना निवासी धनंजय व धर्मराज दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में काली दयाल यादव ने आरोप लगाया कि बीते 5 जनवरी 2024 को मेरी बहु के भाई पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी व गाली गलौज करने लगे जब मैं गाली देने से मना किया तो दोनों मुझे मारने पीटने लगे। शोर गुल सुन कर पत्नी दुर्गा देवी जब छुड़ाने पहुंची तो उसे भी मारे पीटे। जिससे उसके हाथ में चोट लग गयी तथा मेरे सिर में चोट लगी। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।