जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के रघुनाथपुर चट्टी पर बीते बुधवार को ट्रक के चपेट में आने से जीवपुर निवासी पिंकी पुत्री राजनरायण बिंद उर्फ मुन्ना की मौत हो गई थी। बहन रिंकी की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने सोनभद्र जनपद के चोपन थाना के ग्राम वर्दीया निवासी ट्रक चालक पवन केशरी के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक जीवपुर निवासिनी रिंकी पुत्री राजनरायण बिन्द उर्फ मुन्ना ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 1 जनवरी 2025 की दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी 27 वर्षीय बहन पिंकी के साथ सामान खरीदने के लिए रघुनाथपुर चट्टी पर गयी थी। जहां से सामान खरीदकर वापस घर जा रहे थे कि ब्रम्ह बाबा के स्थान पर वाहन संख्या UP 64 BT 2428 के ड्राइवर पवन केशरी S/O अमरनाथ केशरी ग्राम वर्दीया पोस्ट सिंदुरीयॉ थाना चोपन जिला सोनभद्र लापरवाही पुर्वक और तेजगति से गाड़ी चलाते हुए हमारी बहन पिंकी को धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
गंभीर रूप से घायल पिंकी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां पर ईलाज के दौरान मेरी बहन की मृत्यु हो गयी। जिसे लेकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
इस संबंध कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।