जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बेटाबर गांव के कोटेदार विनीत राम द्वारा 77 क्विंटल खाद्यान्न की कालाबाजारी व ई पॉश पर अंगूठा लगवा कर कार्ड धारकों को राशन नहीं देने का आरोप जांच में सही पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक मु. मुहीद खां द्वारा कोटेदार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पूर्ति निरीक्षक मु. मुहीद खां ने कोतवाली में तहरीर में बताया कि बेटाबर गांव के कार्डधारकों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि कोटेदार विनीत राम द्वारा तीन माह से ई पास मशीन में अंगूठा लगवा कर राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। जांच के दौरान कार्ड धारकों का आरोप सही पाया गया।
वहीं कोटेदार द्वारा दुकान से कुछ दूरी पर एक आवासीय मकान में खाद्यान्न रखने का भी आरोप सही मिला। जिसमें 39.77 चावल व 37.48 क्विंटल गेहूं स्टॉक सत्यापन में कम पाया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कोटेदार विनीत राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।