जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 10 अगस्त की रात करीब 8 बजे वह अपने भाभी के साथ घर के बाहर शौच के लिए जा रही थी। भाभी कुछ आगे की तरफ बढ़ गयी। इसी दौरान पीछे से सिकन्दर बिन्द ने आकर मुझे अपने हाथों में पकड़ लिया। यह देख मैं अपनी भाभी को आवाज देकर चिल्लाने लगी। जिसपर वह मुझे छोड़कर भाग गया। इससे पूर्व भी एक बार वह ऐसी हरकत कर चुका है। लोकलाज के भय से मैं उस समय यह बात घर पर नहीं बताई। भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो, इस लिए तहरीर दी गई है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।