जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं 2 के पूर्व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास चौरसिया उर्फ टुनटुन चौरसिया पर एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
कस्बा क्षेत्र की एक महिला ने शुक्रवार की रात वार्ड नं 2 के पूर्व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास चौरसिया उर्फ टुनटुन चौरसिया पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के माध्यम से पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे वह किसी काम से घर से बाहर जा रही थी। तभी रास्ते में टुनटुन चौरसिया उर्फ नारायण दास चौरसिया पुत्र अशोक चौरसिया निवासी वार्ड न० 2 कस्बा जमानियां पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देते हुए बाल पकड़कर मारने पीटने लगा, जब मैं चिल्लाई तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
बताया कि इस घटना के बाद कोतवाली पहुँच कर टुनटुन चौरसिया उर्फ नारायण दास चौरसिया के खिलाफ तहरीर देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि पूर्व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास चौरसिया उर्फ टुनटुन चौरसिया पर पूर्व में भी वाराणसी तथा स्थानीय कोतवाली में विभिन्न आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है।