जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अब्दुल हन्नान खाँ ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते 11 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 12 बजे उसकी 23 वर्षीय बहन को आसिफ नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। आरोपी आसिफ, ग्राम बरौत थाना हंडिया गंगानगर जनपद प्रयागराज का निवासी है और स्थानीय गांव के ही मस्जिद में इमामत करता था।
पीड़ित ने बताया कि वह लोकलाज के कारण तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा सका, लेकिन अब उसने बहन की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।