जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के डिल्लाचावर गांव निवासी सुनीता देवी ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने गांव के श्रवण यादव, कृष्ण यादव व उर्मिला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुनीता देवी ने तहरीर में बताया कि सोमवार की दोपहर में विपक्षी द्वारा ट्रैक्टर को घर की दीवार में लड़ाने लगे। मना करने पर गाली गलौज देने लगे और मारने पीटने लगे। शोर गुल सुन कर पहुँचे गांव के लोगों ने जान बचाया और अब भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं दूसरी घटना में रोहुणा गांव निवासी परमात्मा पांडेय ने भी तहरीर देकर अपने भाईयों पर ट्रैक्टर से गेहूं की फसल जोतने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने रंगनाथ, ईश्वर दयाल, कमिता, जोगिंदर व रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि अपने अंश का खेत बटवारा करके खाता अलग करा लिया है। अपने अंश की जमीन में गेहूं की फसल काश्त किया था जिसमें गेहूँ उग भी गया था। लेकिन रात्रि में मेरे भाईयों ने जबरदस्ती ट्रैक्टर से खेत जोत दिया जिससे बोई हुई फसल नष्ट हो गई है।
वहीं तीसरी घटना में रामपुर फुफुआंव निवासी दिव्यांग गनेश राम ने भी गांव के ही वैश खां उर्फ गुड्डू पर जाति सूचक गाली गलौज देने का आरोप लगाकर तहरीर दिया है। बताया कि बीते 15 दिसंबर वर्ष 2023 को बिंद मोड़ जमानियाँ से घर जाने के लिये ऑटो पर बैठने वाला था कि मेरे गांव के वैश खान मुझे देखकर जाती सूचक गाली देने लगे विरोध करने पर जमीन पर पटक कर मारने पीटने लगा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी वैश खान के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है।