जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव निवासिनी बिंदु देवी ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर तोड़ फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में चंद्रिका राम, जितेंद्र, अरविंद, बृजेश, चन्द्रावती देवी, रिंकी व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि मेरे पुत्र की शादी दो वर्ष पूर्व दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी चंद्रिका राम की पुत्री नयनतारा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद चंद्रिका अपनी पुत्री को जबरजस्ती मेरे घर से लेकर चले आये। जब मैं विदाई कराने पुत्र को भेजी तो वो विदाई करने से इंकार कर दिये तथा शादी विच्छेदन हेतु पंचायत कराने लगे।
इसे देख मैं अपनी तरफ से शादी विच्छेदन का वाद न्यायालय में दाखिल किया। लेकिन विपक्षियों ने मंगलवार को पूर्व योजना के तहत घर में घुसकर सामान फेंकते हुए मुझे और मेरे पुत्र को लाठी डंडा व राड से मारने पीटने लगे। सोर सुनकर जब पास पड़ोस के लोग एकत्र होने लगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इसे लेकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।