जमानियां (गाजीपुर)। मतसा निवासी जयप्रकाश राय ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर निर्माण कार्य रुकवा का दीवार गिराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रेम प्रकाश उर्फ गुड्डू राय, संजय उर्फ बबलू राय, लोकेश राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं अपने पुरानी डीह में ठाकुरबारी हेतु पक्का नव निर्माण करा रहा था। बीते 15 जनवरी को विपक्षी मौके पर पहुंच कर गाली गलौज कर मिस्त्री व मजदूर को वहां से भगा दिया तथा स्वयं हथौड़ा, रम्मा व राड लेकर दीवाल तोड़ने लगे तथा इन लोगों ने दीवाल में लगे दरवाजे व खिड़की को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पुनः निर्माण पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।