जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं 14 निवासी विजय पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस ने गौरी पटेल, सोनू व टेलु के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विजय पटेल का आरोप है कि बीते सोमवार को विपक्षी मेरे भाई अजय पटेल के साथ गाली गलौज कर रहे थे। यह देख मैं मौके पर जाकर छुड़ाने लगा। इसके बाद मैं आगे बढ़ा तो गौरी ने मेरे ऊपर राड चला दिया। जिससे मेरा हाथ टूट गया और भाई भी घायल हो गया। इसके बाद विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।