दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार में मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर महावीरी झंडा जुलूस के साथ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकारा लगाकर लोगों ने इस महावीरी झंडा जूलूस को भव्य बना दिया।

देव प्रबंध समिति की ओर से मंगलवार की सुबह 11 बजे पुराना पशु हाट स्थित हनुमान मंदिर से विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद महावीरी झंडा के साथ विशाल बुढ़वा मंगल जुलूस हाथी, घोडा और ऊँठ के साथ निकाला गया। लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए डीजे, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ों के साथ झूमते हुए सर्व धर्म समभाव व गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल पेश किए। भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी भी जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए साथ साथ चलते रहे।

यह जुलूस दिलदारनगर गांव होते हुए थाना में प्रवेश किया तो सीओ जमानियां रामकृष्ण तिवारी व थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने जुलुस का भव्य स्वागत किया। यह जुलुस मुख्य बाजार, हुसैनाबाद, सरैला रोड होते हुए देर शाम पुनः हनुमान मंदिर पहुँचा, जहां प्रसाद वितरण के बाद लोग अपने अपने घरों को लौट गए।