जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी व भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजनन्दन सिंह ‘बबलू’ को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा का प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा कार्यकत्ताओं में उत्साह है।
शुक्रवार को पार्टी के विधानसभा प्रभारियों की सूची में इनका नाम आते ही शुभचिंतकों व पार्टी पदाधिकारी सहित कार्यकत्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि भाजपा नेता बृजनन्दन सिंह बचपन से कुशाग्र बुद्धि के थे तथा शिक्षण काल में ही अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए अपने कुशल नेतृत्व व कर्मठ व्यक्तित्व के दम पर सन 1994 में बिन्नानी कालेज मिर्जापुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के ईकाई प्रमुख बने।
इसके बाद इनका राजनीतिक कारवां चलता रहा। इस दौरान उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित किया। इन्होंने जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व में भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे।