जमानियां (गाजीपुर )। क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी ध्रुव कुमार गुप्ता के 86 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने पर सोमवार की दोपहर 2 बजे नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कार्यालय में माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ध्रुव कुमार गुप्ता ने बीआईटीई कॉलेज बाबतपुर वाराणसी में आयोजित अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा कि ध्रुव की कड़ी मेहनत ने उन्हें इस सफलता पर पहुंचाया है। कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर किये गए कड़ी मेहनत से बड़े से बड़ा लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
ध्रुव कुमार गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि वह इस बार पंजाब के भटिंडा में आयोजित होने वाले ऑल इंडियन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में केवल गोल्ड मेडल पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल पर निशाना रहेगा।