दिलदारनगर (गाजीपुर)। अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के S-1 कोच से कंट्रोल की सूचना पर दिलदारनगर जीआरपी व आरपीएफ ने 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रविवार की सुबह 9 बजे बरामद किया। हालांकि मृतक व उसके बैग की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिलने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस दौरान ट्रेन चार मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।
जीआरपी चौकी प्रभारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रेन नं 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के S -1 स्लीपर कोच में दरवाजे के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना रेल कंट्रोल से मिली। ट्रेन के स्थानीय स्टेशन पर पहुँचने पर आरपीएफ संग मौके पर पहुँच शव को ट्रेन से उतारा गया। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।