जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को 136 परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया।
लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने 136 विद्यालयों के कुल 257 प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को टैबलेट का वितरण किया।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लर्निंग रिसोर्स के तहत दिया गया यह टेबलेट न सिर्फ शिक्षकों के विभागीय कार्यो के संपादन को आसान बनाएगा बल्कि इसके माध्यम से छात्रों को डिजिटल तरीके से जानकारी देने में भी काफी सुगमता होगी।
उक्त मौके पर सुनील कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह यादव, पूनम मिश्रा, विनोद कुशवाहा,संजय कुमार, सच्चिदानंद, अजय कुमार, राजेश राम, शमीम, गणेश दत्त पांडेय, गोरख, सत्येंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी विनीत कुमार सिंह ने तथा ओमप्रकाश सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।