जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा का लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत स्टेशन बाजार के भाजपा शक्ति केंद्र पटखौलीया में बुद्धवार को मंडल प्रभारी बृजेंद्र राय के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने लाभार्थियों के घर दस्तक दी।इस दौरान सबके दरवाजे पर मेरा परिवार, भाजपा परिवार का स्टीकर लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा।
बृजेंद्र राय ने नगर क्षेत्र के लाभार्थियों से मिलकर केंद्र में मोदी की हैट्रिक वाली सरकार बनाने में सहयोग की अपील की।उन्होंने एक-एक करके 20 परिवारों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मकसद जनकल्याण करना है, निःशुल्क राशन वितरण इसी का एक प्रमाण है। हर जरूरतमंद को पक्का घर व शौचालय दिया जा रहा है।
मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों से निपटने में भाजपा सरकार ने तेजी दिखाई और इस महामारी पर सफलता प्राप्त किया। उज्ज्वला योजनाओं ने महिलाओं का जीवन आसान किया है। बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, श्रमिक सम्मान निधि का लाभ भी लोगों को मिल रहा है।
उक्त मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जायसवाल, गणेश वर्मा, राहुल वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।