जमानियां (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर स्टेशन बाजार के रेलवे फाटक के पास स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर केक काटा और उनके दीर्घायु होने की कामना की तथा भारत माता की जय का नारा लगाया। इस अवसर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। इतना ही नहीं वैश्विक स्तर पर भी नरेंद्र मोदी ने भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है। मोदी के सबका साथ सबका विकास की सोच तथा जन कल्याणकारी योजनाओं से आज सबका विकास हो रहा है।
उक्त मौके पर गणेश शंकर वर्मा, जितेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, त्रिभुवन, मनीष शर्मा, डब्लू सिंह, अनिल उपाध्यय, विंध्याचल शर्मा आदि मौजूद रहे।