जमानियां (गाजीपुर)। भाजपा उत्तरी मंडल के मंडल अध्यक्ष नृपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने बुद्धवार को अज्ञात शख्स द्वारा पदनाम व लेटर पैड को स्कैन कर फर्जी ढंग से प्रार्थना पत्र देने की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मंडल अध्यक्ष नृपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने तहरीर में बताया कि मेरे पदनाम का फर्जी लेटर पैड पर फर्जी प्रार्थना पत्र प्रमुख सचिव सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ व मुख्य अभियन्ता (सोन) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश वाराणसी को दिया गया है। इसकी सूचना मुझे तब हुई, जब उक्त फर्जी प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में एक- एक पंजीकृत पत्र सम्बधित विभाग द्वारा 27 फरवरी व 4 अप्रैल को मुझे भेजा गया। विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में लगा लैटर पैड फर्जी है। पैड पर मेरा हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी नहीं है।जिसे लेकर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर पूरे प्रकरण की जाँच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।