जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन क्षेत्र के गड़ही गांव के सामने उस वक्त बड़ा रेल हादसा हो गया होता, जब रेल पटरी पार कर रहा बाइक चालक ट्रेन आते देख पटरी पर ही बाइक छोड़ कर भाग निकला।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे गड़ही गांव निवासी बद्री यादव रेल पटरी के उत्तरी तरफ छोटी गड़ही के बूथ संख्या 120 व 121 पर मतदान के लिए बाइक लेकर डाउन लाइन की तरफ से रेल पटरी पार कर रहा था। इतने में सामने से ट्रेन आ गयी। यह देख बद्री यादव रेल पटरी पर ही बाइक छोड़ कर भाग निकला।
तेज गति से आ रहे ट्रेन चालक ने ब्रेक लगाया लेकिन तब तक ट्रेन का इंजन बाइक को तेज आवाज के साथ जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गयी। और करीब दो सौ मीटर आगे जाकर ट्रेन खड़ी हो गयी। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन चालक ने घटना की जानकारी कंट्रोल को देते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाया। सूचना पर गड़ही गांव पहुँचे आरपीएफ स्टाफ ने बद्री यादव से पूछताछ कर उसे अपने साथ आरपीएफ थाना दिलदारनगर लेकर चली गयी।
इस संबंध में दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।