जमानियां (गाजीपुर)। दरौली रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने से एक बाइक सवार महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के नूरी गांव निवासिनी 35 वर्षीय सुलेखा देवी पत्नी विजेंद्र शर्मा अपने मायके देवल गांव में छठ पूजा मनाने के बाद मंगलवार की शाम अपने भतीजे गोलू के साथ बाइक से वापस अपने ससुराल नूरी गांव जा रही थी। इसी दौरान दरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। जिसपर पीछे बैठी सुलेखा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस द्वारा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रवि रंजन ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।