बाइक सवार चोरों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 70 हजार रुपये

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन मोड़ पर मंगलवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बाइक सवार चोरों ने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़ कर कार में रखे 70 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुट गई।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहते है। मंगलवार की सुबह वह अपनी माँ के साथ पेंशन का रुपया निकालने जमानियां कस्बा स्थित एसबीआई बैंक आये हुए थे। जहां से 70 हजार रुपये निकाल कर वह कार से वापस वाराणसी लौट रहे थे। तभी दोपहर करीब सवा 1 बजे बरुईन मोड़ पर सड़क किनारे अपनी कार खड़ी करके वह नाश्ता पानी करने चले गये। वापस आया तो देखा कि किसी ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा 70 हजार रुपये चुरा लिया है।

फोटो : पीड़ित योगेंद्र सिंह (बीच में) से पूछताछ करती पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपाचे बाइक बाइक सवार दो युवक कार के पास पहुँचे और उनमें से एक ने कार का शीशा तोड़कर रुपया निकाल लिया। अभी लोग कुछ कर पाते, इससे पहले ही दोनों चोर तेजी से सैयदराजा की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी लोगों ने चौकी पुलिस व डायल 112 को दी।

मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुट गए। चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *