सैदपुर (गाजीपुर)। खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास सिधौना बिहारीगंज मार्ग पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार 3 बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल दुकान के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित कर हत्या के खुलासे के लिए निर्देशित किया है।
जानकारी के मुताबिक सिधौना गांव निवासी 26 वर्षीय स्वतंत्र भारती पुत्र संजय भारती सिधौना बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता है। किसी का फोन आने पर वह शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे अपनी बाइक से क्षेत्र के सादी भादी मार्ग की तरफ निकल गया। इसी दौरान बाइक सवार 3 अज्ञात युवकों ने रामपुर गांव के पास उसे ओवरटेक करके उसके आगे अपनी बाइक लगा दी। यह देख स्वतंत्र भारती ने अपनी बाइक रोक दी। तभी बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवकों ने उतर कर अपने हाथों में पिस्टल लेकर उसको गाली देने लगे और अभी वह कुछ समझ पाता तब तक उसे सिर और जबड़े में दो गोलियां दाग दिये। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आस पास मौजूद लोग दौड़े लेकिन बाइक सवार तीनों हमलावर बिहारीगंज डागरा मार्ग की तरफ भाग निकले।
मौके पर पहुँची खानपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त होने के बाद पर घटना की जानकारी मृतक के पिता संजय भारती को दी। स्वतंत्र की गोली मारकर हत्या होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा पत्नी कंचन रो रो कर बार बार बेसुध होने लगी।
युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही घटनास्थल पर पहुँची फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लग गयी। जहां मौके से 32 बोर की दो जिंदा व एक खोखा गोली पायी गयी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या किन कारणों से हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के खुलासे के लिए मृतक के कॉल डिटेल को खंगालने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, शीघ्र ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।