जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां-दिलदारनगर मुख्य मार्ग पर कसेरा गांव के समीप सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसे में इंटर का छात्र विजय कुमार (18) की मौत हो गई। विजय सरायमुराद अली गांव का रहने वाला था। वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी सड़क पर खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी बाइक जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने बताया कि विजय किसी कार्य से दिन में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव गया था और रात को लौटते समय यह हादसा हो गया। बेटे की मौत से मां आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के पिता सुभाष राम मजदूरी कर घर चलाते हैं।
हादसे में युवक को सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जबकि उसकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।