जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर स्थित परशुराम मंदिर के पास शनिवार की सुबह 10:45 बजे सामने से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के धानापुर निवासी 35 वर्षीय पंकज दुबे शनिवार की सुबह अपनी पत्नी करिश्मा व 12 वर्षीय पुत्र अथर्व को लेने बाइक से अपने ससुराल जीवपुर जा रहा था, तभी स्थानीय क्षेत्र के हरपुर स्थित परशुराम मंदिर के पास एनएच 24 पर सामने से आ रहे एक ट्रक से उसके बाइक की टक्कर हो गई। जिससे वह गिरकर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख स्थानीय लोगों ने 108 नं एंबुलेंस से घायल युवक को पीएचसी पहुंचाया। कुछ देर बाद युवक की पहचान होने पर घटना की जानकारी उसके ससुर गोपाल तिवारी निवासी जीवपुर को दी गई।
वहीं सूचना पाकर पीएचसी पहुंचे कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली। बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसका प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी करिश्मा दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगी। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।