जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बाईपास रेलवे फाटक से पहले एक मैरेज लॉन के पास गुरुवार की शाम करीब 7 बजे एनएच 24 सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन पासी पुत्र शंकर पासी गुरुवार की शाम अपनी मां कुंती देवी को बाइक पर बैठा कर स्टेशन बाजार से घर छोड़ने के बाद वह बाईपास रेलवे फाटक की तरफ स्थित अपने बाटी चोखा होटल पर जा रहा था। तभी एक मैरेज लॉन से पहले ही किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में बाईक चालक चन्दन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्टेशन बाजार चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। चंदन की असामयिक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मृतक चंदन पांच भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। पुत्र चंदन की मौत से मां कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई रंजन कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।