जमानियां (गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से सोमवार की दोपहर अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार की सुबह 11 बजे तहरीर देकर कोतवाली क्षेत्र के लुटिया गांव निवासी जीतबंधन कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपनी पैशन प्रो बाइक UP 61 AC 1130 से कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक गया था। जहां बैंक की गली में अपनी बाइक को लॉक करके बैंक के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब हो चुकी थी। जिसकी काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब पीड़ित ने आस पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें पीले रंग का गमछा पहना हुआ एक अज्ञात चोर पीड़ित के बाइक को चुरा कर जाते हुए नजर आया।
पीड़ित जीतबंधन ने इस घटना को लेकर कोतवाली में प्रार्थना पत्र और सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की है।