जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पोखरा के पास गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे पीकअप वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि कस्बा क्षेत्र के बुद्धिपुर मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सद्दाम कुरैशी पुत्र शकील कुरैशी बाइक चलाते हुए तहसील की तरफ से पांडेय मोड़ होते हुए अपने घर जा रहा था। अभी वह राजपुर पोखरा के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार कर मौके से भाग निकला। इस सड़क दुर्घटना में सद्दाम सड़क पटरी पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख राहगीरों की मदद से उसे नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।
जहां मौजूद डॉक्टर रमेश रत्नाकर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। घायल बाइक चालक के सिर व पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।