जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के तलाशपुर मोड़ के पास मैजिक वाहन व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को पीएचसी पहुँचाया, जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बिहार प्रदेश के कैमूर जिला के मोहनिया निवासी 26 वर्षीय बबलू कुमार पुत्र मुन्ना चौधरी मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन बाजार के करजही गांव निवासी अपने दोस्त भोला गोस्वामी पुत्र रविंद्र गोस्वामी के यहां घूमने आया था। बुद्धवार की शाम वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान तलाशपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे मैजिक वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को बगल से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पटरी के किनारे गिर कर घायल हो गया।
यह देख राहगीरों ने उसे 108 नं एंबुलेंस से कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिती देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।