जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर के पास मंगलवार की रात मैजिक वाहन से टकरा कर एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे पीएचसी भेजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे के जमानियां कस्बा क्षेत्र के सुभानटोली मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय अरमान अंसारी पुत्र स्व. असगर अली कस्बा क्षेत्र के पांडेय मोड़ की तरफ से होकर बाइक चलाकर जुनेदपुर के रास्ते घर जा रहा था। तभी जुनेदपुर के पास सड़क मोड़ पर आगे जा रहे मैजिक वाहन में अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके कारण यह गिर कर घायल हो गया।
लोगों की माने तो यह नशे की हालत में था। आस पास मौजूद लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।