जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के बुढाडीह गांव के पास गुरुवार की शाम करीब 3:45 बजे नहर के पैरापेट से टकरा कर एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक को पीएचसी पहुँचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के चिलबिलि गांव निवासी 34 वर्षीय सुभाष पुत्र बुद्धू दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अरंगी गांव स्थित रिश्तेदारी में आया हुआ था। जहां से होकर वह नहर के रास्ते बाइक चलाकर घर जा रहा था, तभी गुरुवार की शाम करीब 3:45 बजे जमानियां ब्लाक क्षेत्र के बुढाडीह गांव के पास वह अनियंत्रित होकर नहर किनारे बने पैरापेट से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत 108 नं एम्बुलेंस को बुलाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। पीएचसी की सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी घायल युवक के परिजनों को दी। घायल युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर होते देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।