जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के बरुईन मोड़ पर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी पहुँचाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार के पुलिस चौकी की तरफ से एक बाइक चालक बरुईन मोड़ की तरफ जा रहा था। तभी उसकी नजर NH 24 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सहित घायलावस्था में गिरे दो युवकों पर पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो बाइक चालक का सिर पूरी तरह से कुचल जाने के कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक दर्द से छटपटा रहा था। यह देख उसने तुरंत 108 नं एम्बुलेंस को फोन किया।

वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने घटना की जानकारी लेकर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गये। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घायल युवक ने अपना नाम स्टेशन बाजार के वार्ड नं 9 निवासी विनोद यादव पुत्र देवमुनि यादव बताया तथा मृतक का नाम चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव निवासी 34 वर्षीय चंदन सिंह उर्फ चिट्टू पुत्र नारद सिंह बताया।
घायल युवक विनोद यादव ने बताया कि वह मृतक चंदन सिंह के साथ बरुईन मोड़ की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में ट्रक से टक्कर होने के बाद यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं घायल विनोद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।